12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत से मंजिल पा आर्यन ने युवाओं को दिखायी राह

झलक दिखला जा’ टीवी शो के विजेता आर्यन का नोवामुंडी में स्वागत, बोलीं विधायक नोवामुंडी : टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के विजेता नोवामुंडी के लाल आर्यन पात्रा (17) का सोमवार को नोवामुंडी पहुंचने पर टाटा-स्टील रिक्रिएशन क्लब में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधायक गीता कोड़ा ने आर्यन पात्र को गुलदस्ता देकर […]

झलक दिखला जा’ टीवी शो के विजेता आर्यन का नोवामुंडी में स्वागत, बोलीं विधायक

नोवामुंडी : टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के विजेता नोवामुंडी के लाल आर्यन पात्रा (17) का सोमवार को नोवामुंडी पहुंचने पर टाटा-स्टील रिक्रिएशन क्लब में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधायक गीता कोड़ा ने आर्यन पात्र को गुलदस्ता देकर बुलंदियों को छूने के लिए हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मेहनत के बदौलत मंजिल मिलती है. इसे साबित कर आर्यन ने क्षेत्र के युवकों को राह दिखायी है. कई बार असफलता मिलने के बावजूद आर्यन ने हार नहीं मानी. आखिरकार उसकी मेहनत जीत गयी. डांस की दुनिया में यह कामयाबी की पहली सीढ़ी है. प्लेटफॉर्म मिल गया है. अब आर्यन को अपनी काबिलियत के बदौलत हौसलों की छलांग लगाने की जरूरत है.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनवर खान, रजाउल्लाह अंसारी, पुकलु उर्फ बैकुंठ पात्र, रजाउल्लाह अंसारी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पान, महामंत्री रमेश सोलंकी समेत अन्य मौजूद रहे.
फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन से मिली प्रेरणा : आर्यन
मौके पर आर्यन ने कहा कि प्रतिभा को निखारने में सभी का सहयोग मिला है. बचपन से मां लक्ष्मी व पिता विनोद पात्र ने प्रशिक्षण दिया. पिता इंरनेशनल वेटलिफ्टर में इस साल चैंपियन रहे है. मिस्टर झारखंड के खिताब से नवाजा गया था. इसके बदौलत सरकार ने इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दी. आर्यन के पिता विनोद बताते हैं कि तीन साल की उम्र में आर्यन को दो साल के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिलाया गया. चार साल तक जिमनास्टिक किया. इस तरह आर्यन को टीवी सीरियल के कार्यक्रमों में ऑफर मिलने लगा है. डांसिंग प्रतियोगिता में कई टीवी कार्यक्रम में उसने भाग लिया. इस वर्ष रांची के सेंट एंथोनी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा देगा. उसे डांस की प्रेरणा अभिनेता ऋतिक रोशन से मिली.
समय से पूर्व प्रसव होने पर महिला को डेक्सामेथासोन दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें