चक्रधरपुर : साईं कृपा भवन में रविवार को 12वें शिरडी साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और साईं बाबा का दर्शन करते हुए भजन कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. शाम को गाजे बाजे के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी, जिसमें शामिल सैकड़ों महिलाअों ने पालकी को शहर भ्रमण कराया.
इस दौरान आतिशबाजी करते हुए जमकर अबीर खेला. देर रात साईं कृपा भवन में साईं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ईलाहाबाद के गायक राम मोहन मिश्रा, राकेश तिवारी व इंदौर के पवन कुमार सिंह ने साईं भजन पेश किया. आयोजन में गौतम राय, मलाय राय, कुमारेश्वर राय, निखिलेश राय आदि शामिल थे.