नोवामुंडी : गुरुवार को बड़ाजामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बालजोड़ी गांव में औचक छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे हब्बा डब्बा जुआ के अड्डे को तहस-नहस कर दिया.जुआ में इस्तेमाल होने वाले डायस और पासा को जब्त कर लिया. जबकि जुआ खेलने और खेलाने वाले संचालक पुलिस को देखते ही
मौके पर फरार होने में सफल रहे.थाना प्रभारी विकास शर्मा द्वारा पूर्व में ही जुआ के गोरखधंधे को बंद करा दिया गया था. बावजूद इसके कई शरारती तत्वों द्वारा के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे जुआ खेलाया जा रहा था. इस आशय की गुप्त सूचना मिलते ही बालजोड़ी में औचक छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी इलाके में शराब की बिक्री ,जुआ और शरारती तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा