Advertisement
प सिंहभूम में डायल 100 सुविधा इसी माह से
शिकायत मिलने के पांच मिनट में पुलिस स्पॉट पर पहुंचेगी इसपर आने वाली सूचना एसपी समेत संबंधित थाने में स्वत: पहुंचेगी पुलिस कर्मचारियों के ट्रेनिंग के बाद शुरू होगी सुविधा चाईबासा : जिले में पुलिस बुलाओ सुविधा (डायल 100) पर आने वाली सूचना अब ई-मेल व व्हाट्स एप के जरिये एसपी समेत संबंधित थाने के […]
शिकायत मिलने के पांच मिनट में पुलिस स्पॉट पर पहुंचेगी
इसपर आने वाली सूचना एसपी समेत संबंधित थाने में स्वत: पहुंचेगी
पुलिस कर्मचारियों के ट्रेनिंग के बाद शुरू होगी सुविधा
चाईबासा : जिले में पुलिस बुलाओ सुविधा (डायल 100) पर आने वाली सूचना अब ई-मेल व व्हाट्स एप के जरिये एसपी समेत संबंधित थाने के अधिकारियों तक स्वत: पहुंच जायेगी. पश्चिमी सिंहभूम में यह सुविधा फरवरी के अंत से शुरू होने जा रही है. शिकायत मिलने के पांच मिनट में पुलिस स्पॉट पर पहुंचेगी. डायल 100 का कंट्रोल रूम चाईबासा स्थित एसपी कार्यालय के एक कक्ष में बनाया गया है. इसकी मॉनीटरिंग के लिए बड़े स्क्रीन की टीवी, चार कंप्यूटर, वायरलेस लगाये गये हैं.
इसके लिए अलग से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे, जो तीन शिफ्ट में कार्य करेंगे. ई-गवर्नेंस के माध्यम से पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिए डायल 100 परियोजना शुरू की जा रही है, जो क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का हिस्सा है. बुधवार को एसपी ने डायल 100 कक्ष का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उनके साथ डीएसपी प्रकाश सोय मौजूद थे.
कॉल व कॉलर का रिकॉर्ड रखा जायेगा. डायल 100 पर आने वाले कॉल का रिकॉर्ड रखा जायेगा. कॉल करने वाले का नाम व पता दर्ज होगा. इससे समय की बचत होगी. यहां लगे जीपीएस सिस्टम कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रैक करेगा. यहां इनबिल्ट रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी.
स्पॉट पर पहुंचने के लिए थाने क्षेत्र की बाध्यता खत्म होगी. डायल 100 पर आने वाले फोन के लिए थाना क्षेत्र की बाध्यता नहीं होगी. फोन पर मिली सूचना पर कंट्रोल रूम नजदीकी थाने व पीसीआर वाहन सूचित करेगा. इस दौरान स्पॉट पर पहले पहुंचकर स्थिति को संभालना पुलिस की प्राथमिकता होगी. आवश्यकता पड़ने पर स्पॉट पर एफआइआर की जा सकेगी. बनेंगे नोडल प्वाइंट. डायल 100 पुलिस का इमरजेंसी नंबर होगा. इसपर आने वाले फोन पर त्वरित कार्रवाई के लिए नोडल प्वाइंट बनाये जायेंगे. यहां पर पीसीआर वैन तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement