मनोहरपुर. रायकेरा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जन सुनवाई में हुआ खुलासा
Advertisement
बिना काम 30 मजदूरों को दे दी मजदूरी
मनोहरपुर. रायकेरा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जन सुनवाई में हुआ खुलासा सामग्री के बिना अधूरी हैं कई योजनाएं मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है. इसका खुलासा बुधवार को पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई में हुआ. रायकेरा पंचायत के पाचु एक्का के […]
सामग्री के बिना अधूरी हैं कई योजनाएं
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है. इसका खुलासा बुधवार को पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई में हुआ. रायकेरा पंचायत के पाचु एक्का के खेत में व रामु केरकेट्टा के खेत में सिंचाई कूप निर्माण कार्य में 30 मजदूरों के खाते में फर्जी तरीके से मजदूरी भुगतान करने का मामला सामने आया है.दोनों सिंचाई कूप के निर्माण में 41 मजदूर को दिखाया गया है,जिनकी मजदूरी का भूगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया. मजे की बात है कि इन 41 मजदूरों में 30 ऐसे मजदूर हैं, जिन्होंने काम किया ही नहीं है.
जनसुनवाई में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच समिति बनाकर करायी जायेगी.
अधूरी योजनाएं: इसी पंचायत के अंर्तगत दूसरा बड़ा मामला यहां मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप निर्माण में बगैर सामग्री आपूर्ती के वेंडर को 80 हजार से अधिक भुगतान करने का मामला सामने आया है. वेंडर द्वारा पैसों की निकासी के बावजूद सामाग्री की आपूर्ति अब तक नहीं की गयी है .जन सुनवाई की ज्यूरी मेंबरों ने वेंडर को तीन दिनों के भीतर पंचायत में पैसा वापस जमा कराने का निर्देश दिया. ज्यूरी टीम में बीडीओ,पंसस मंजू देवी,पशु चिकित्सक संजय घोटलकर,बीपीओ राजू कच्छप शामिल थे.
बिना ग्रामसभा पारित की जाती हैं योजनाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement