चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागों में नोटिस भेज कर ड्यूटी का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. नये आदेश के तहत सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विभाग में एचओडी व शिक्षकों को रहना होगा. एचओडी व शिक्षकों की मनमानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती अपनाई है. […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागों में नोटिस भेज कर ड्यूटी का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. नये आदेश के तहत सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विभाग में एचओडी व शिक्षकों को रहना होगा. एचओडी व शिक्षकों की मनमानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती अपनाई है.
विवि प्रशासन के मुताबिक विभागाध्यक्ष व शिक्षक तीन बजे ही विभाग से चले जाते हैं. वहीं सुबह 11 बजे के बाद विभाग में पहुंचते हैं. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन भी नहीं हो पाता है. कुछ विभागों की समय-सारिणी के अनुसार सुबह 10.30 बजे से कक्षाएं आरंभ होनी है, लेकिन एचओडी व शिक्षक 11 बजे विभाग पहुंचते हैं. इससे समय सारिणी के मुताबिक कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाता है. सुबह 10:30 से शाम चार बजे तक निर्धारित था समय:
पुराने आदेश के तहत कोल्हान विवि में विभागाध्यक्ष व शिक्षकों की कार्यावधि सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक थी, लेकिन नये आदेश के तहत अब शिक्षकों को विभाग में अधिक समय देना होगा. प्रतिकुलपति के निरीक्षण में मिली थी कमी: विवि के विभिन्न विभाग में गत तीन फरवरी को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह व सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण में 22 विभाग में से 16 विभाग बंद मिले थे. वहीं 17 शिक्षक व एक शिक्षकतर कर्मी गायब थे. इस पर असंतोष जताते हुए विवि प्रशासन ने ड्यूटी का समय पुन: निर्धारित करते हुए नया आदेश जारी किया है. विवि प्रशासन ने कहा कि दोपहर 3:30 बजे निरीक्षण का समय था, लेकिन विभाग में शिक्षक नहीं थे. अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को शो-कॉज भी किया था.