चक्रधरपुर : क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी (आरइओ) रामपति राम ने मंगलवार को बीआरसी में बैठक कर मिडिल स्कूलों के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. मौके पर आरइअो ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपनी मर्यादा का कायम रखे. शिक्षक समाज का आदर्श व आईना होते हैं, जिनका अनुसरण सबसे पहले बच्चे फिर समाज करता है. इसलिए शिक्षकों को पहले कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए, फिर अधिकार के लिए आवाज उठानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए कोई दल जाता है, तो उनका सहयोग करें. उन्होंने समीक्षा के दौरान एमडीएम, छात्रवृत्ति, बच्चों की स्वास्थ्य जांच, शिक्षकों की आधार युक्त फोटो, सफाई व्यवस्था, शौचालय का उपयोग, ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन, कस्तूरबा में नामांकन, विद्यालय की ग्रेडिंग, बजट आदि की समीक्षा की गयी. जिन स्कूलों में कमी पायी गयी है, उन्हें तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों से दो दिनों में रिपोर्ट मांगी गयी है,
जिसका अनुपालन करें और प्रपत्र में वांछित सूचनाएं जमा करें. इसी तरह स्कूल जिस समय शिक्षक छोड़ते हैं, उस समय उपस्थिति पंजी में समय अवश्य दर्ज करें. समीक्षा बैठक के दौरान विद्यालय किट्स के लिए आवेदन जमा करने को कहा गया और पोशाक क्रय कर बच्चों में बांटने का निर्देश दिया गया.