चाईबासा : राजीव गांधी किशोरी सशक्तीकरण परियोजना के तहत कुमारडुंगी व मंझारी प्रखंड परिसर में आंगनबाड़ी के चयनित किशोरियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. दोनों प्रखंड के प्रशिक्षण में शामिल सैकड़ों किशोरियों को प्रशिक्षक राजेश कुमार सिन्हा एवं संजय प्रसाद ने जीवन कौशल, क्षमता निर्माण व
किशोरियों के लिए व्यवसायिक कार्यक्रम आदि के संबंध में जानकारी दी. प्रशिक्षण में सखी सहेली के संगठन व मासिक बैठक के बारे में भी बताया गया. मौके पर कुमारडुंगी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहुला देवी, मंझारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.