ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में फंड का अभाव
Advertisement
नोवामुंडी : एमडीएम में तीन माह से छात्रों को नहीं मिल रहा अंडा
ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में फंड का अभाव मासिक गुरुगोष्ठी में बीइइओ से हुई शिकायत बीइइओ ने 24 घंटे में फंड देने का भरोसा दिया नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में फंड के अभाव में बच्चों को मेनू के हिसाब से मिड डे मील नहीं मिल रहा है. सप्ताह में तीन दिन […]
मासिक गुरुगोष्ठी में बीइइओ से हुई शिकायत
बीइइओ ने 24 घंटे में फंड देने का भरोसा दिया
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में फंड के अभाव में बच्चों को मेनू के हिसाब से मिड डे मील नहीं मिल रहा है. सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार व शुक्रवार) को बच्चों को अंडा देना है. पिछले तीन माह से बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं दिया गया. सोमवार को किसान भवन में बीइइओ चित्ररेखा देवी की अध्यक्षता में हुई प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में प्रावि लिपुंगा के प्रधान शिक्षक सुखदेव उरांव, मवि कुदामसदा के अरविंद ठाकुर व कटियासाई के प्रधानशिक्षकों ने यह मामला उठाया. इसके बाद बीइइओ ने सभी से लिखित मांगा. बीइइओ ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर 24 घंटे में अंडा के मद में राशि निर्गत करने का भरोसा दिया.
पांच संकल्प पर चलेगी एसएमसी. स्कूल प्रबंधन समिति को पांच संकल्प के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसमें शून्य ड्रॉप आउट, शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति, प्राप्त राशि का शत-प्रतिशत उपयोग व स्वच्छता अभियान शामिल है. सीआरसी स्तर पर हेड मास्टर के साथ एसएमसी बैठक करने का निर्देश दिया. मौके पर राजकुमार श्रीवास्तव, अरविंद ठाकुर, शांति तिर्की, पुरुषोत्तम समेत अनेक शिक्षक शामिल थे.
चाइल्ड प्रोफाइल सीडी व बैंक एकाउंट जमा करें
बीपीओ सुशांत प्रधान ने चाइल्ड प्रोफाइल की सीडी व विद्यार्थियों के बैंक एकाउंट जमा करने को कहा. कस्तूरबा में नामांकन के लिए फॉर्मेट भरकर ड्रॉप आउट बच्चियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया. गुरु को जाने कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय में शिक्षकों के आधारयुक्त फोटो लिखाने, विद्यालय कीट्स की उपयोगिता प्रमाण-पत्र सीडी में बनाकर जमा करने, विद्या लक्ष्मी योजना के तहत वर्ग छह की एसटी-एससी छात्राओं की सीडी, वर्ष 2015-16 में बांटी गयी पोशाक का उपयोगिता प्रमाण-पत्र व बिजली वायरिंग की रिपोर्ट जमा करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement