30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी से एक माह में नौ की मौत, दर्जनों पीड़ित

टुंगलुई: टीबी, बुखार-खांसी व िकडनी फेल से हुई हैं मौत आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जड़ी-बूटी से इलाज करा रहे ग्रामीण चाईबासा : झींकपानी प्रखंड की कैलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव में समुचित इलाज नहीं मिलने से बीते एक माह में नौ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें अधिकतर टीबी रोगी थे. वहीं […]

टुंगलुई: टीबी, बुखार-खांसी व िकडनी फेल से हुई हैं मौत

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जड़ी-बूटी से इलाज करा रहे ग्रामीण
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड की कैलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव में समुचित इलाज नहीं मिलने से बीते एक माह में नौ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें अधिकतर टीबी रोगी थे. वहीं खांसी व बुखार के कारण कई की मौत हुई है. इनमें विजय कुमार (14), पातो गोप (70) व जाम्बी सवैयां (65) की मौत खांसी-बुखार से हुई है. वहीं चांदीराम सावैंया (45), रामुकी गोप (40), जमादर सवैंया (45) व मुक्ता देवगम (45) की मौत टीबी से हुई है. जबकि सेलाय देवगम (21) की मौत बुखार और रायमुनी केसरी (40) की मौत किडनी फेल होने से हुई है. यहां खांसी, बुखार व टीबी के काफी मरीज हैं. इसके बावजूद गांव में विभाग स्वास्थ्य जांच शिविर नहीं लगा रहा है.
सीएस से मिले ग्रामीण शिविर लगाने की मांग
सोमवार को गांव पहुंचे अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने गांव वालों के साथ बैठक की. लोगों के अनुरोध पर जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप व आसुरा की मुखिया सालुका सुंडी सोमवार को सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण से मिलकर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की.
खांसी व बुखार से एक दर्जन से अधिक पीड़ित
गांव में खांसी व बुखार से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. आर्थिक रूप से कमजोर लोग बेहतर इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. इसके कारण जड़ी बूटी से इलाज करा रहे हैं.
मृतक कारण दिनांक
रायमुनी केसरी(40) किडनी फेल 26 नवंबर 2016
पातो गोप(70) खांसी, बुखार 26दिसंबर2016
मुक्ता देवगम (45) टीबी 1.जनवरी 2017
जमादार सावैंया(45) टीबी 11जनवरी2017
विजय कुम्हार(14) खांसी,बुखार 16.जनवरी 2017
रामुरी गोप(40) टीबी 17 जनवरी2017
सेलाय देवगम(1) बुखार 18जनवरी2017
चांदीराम सावैंया(45) टीबी 19जनवरी2017
जाम्बी सावैंया(65) खांसी बुखार 24जनवरी2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें