19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये जायेंगे गुदड़ी बीडीओ

मनरेगा व डोभा निर्माण में सुस्त रफ्तार पर डीसी ने की कार्रवाई हर पंचायत में तीन योजना चलाने का डीसी ने दिया आदेश चाईबासा : गुदड़ी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण व मनरेगा योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी है. इस प्रखंड में विकास कार्य में तेजी नहीं आ रही है. यह खुलासा शनिवार […]

मनरेगा व डोभा निर्माण में सुस्त रफ्तार पर डीसी ने की कार्रवाई

हर पंचायत में तीन योजना चलाने का डीसी ने दिया आदेश
चाईबासा : गुदड़ी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण व मनरेगा योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी है. इस प्रखंड में विकास कार्य में तेजी नहीं आ रही है. यह खुलासा शनिवार को समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में हुआ. मामला सामने आने पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुदड़ी बीडीओ को बीडीओ पद से हटाने का निर्देश दिया. गुदड़ी बीडीओ के स्थान पर दूसरे अधिकारी को चार्ज देने का निर्देश दिया गया.
हर प्रखंडों में एक-एक वरीय पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इन वरीय पदाधिकारियों पर उन प्रखंडों के विकास योजनाओं की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी होगी. जिले के छह प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने डोभा निर्माण कार्य की सही से मॉनीटरिंग नहीं की. उपायुक्त ने इस आरोप में टोंटो, आनंदपुर, गोइलकेरा, चक्रधरपुर, खुंटपानी तथा चक्रधरपुर के वरीय पदाधिकारियों को शोकॉज किया.
योजनाओं की मॉनीटरिंग में आगे से लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया. विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की डीसी ने बारी-बारी से
समीक्षा की. पंचायत में तीन-तीन योजनाओं को चलाने का आदेश दिया. अब ग्रामीण विकास की बैठक में बीडीओ शामिल नहीं होंगे.
नियुक्त किये गये माॅनीटिरंग पदािधकारी ही मीटिंग में आयेंगे. बीडीओ की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बात की जायेगी. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, आदि उपस्थित थे.
छह प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को शोकॉज
उप मुखिया लेंगे मुखिया का प्रभार
जिन पंचायतों के मुखिया जेल गये हैं, उन पंचायतों में उपमुखिया को मुखिया का प्रभार देने का डीसी ने आदेश दिया. तरतरिया, डुमरिया, डांगुवापोसी, डारियो, कमरोड, चिटिमिटी में बने पंचायत भवन को हैंडओवर करने का आदेश डीसी ने दिया है.
अगस्त तक 15 प्रखंड खुले में शौचमुक्त
डीसी ने फववरी में कुमारडुंगी ,झींकपानी तथा सोनुवा प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने, मार्च में आनंदपुर, हाटगम्हरिया, नोवामुंडी, चक्रधरपुर तथा मनोहरपुर, अप्रैल में मंझारी, मझगांव, मई में खूंटपानी, जगन्नाथपुर, जून में गोइलकेरा, जुलाई में बंदगांव तथा अगस्त में गुदड़ी प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें