उर्दू टाउन उवि के मैट्रिक छात्रों को नये अंदाज में दी विदाई
Advertisement
शामिया परवीन बनीं मिस महताब मिस्टर फेयरवेल
उर्दू टाउन उवि के मैट्रिक छात्रों को नये अंदाज में दी विदाई चक्रधरपुर : उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के मैट्रिक की परीक्षा देने वाले बच्चों को गुरुवार को नये अंदाज में विदाई दी गयी. स्कूल के आखिरी दिन स्कूल के बच्चों ने सबसे बेस्ट छात्र व छात्रा का चयन कर उन्हें मिस एवं मिस्टर […]
चक्रधरपुर : उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के मैट्रिक की परीक्षा देने वाले बच्चों को गुरुवार को नये अंदाज में विदाई दी गयी. स्कूल के आखिरी दिन स्कूल के बच्चों ने सबसे बेस्ट छात्र व छात्रा का चयन कर उन्हें मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का खिताब देकर विदा किया. इसके लिए सीनियर बच्चों के पक्ष में जूनियर बच्चों ने मतदान कर मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया. वर्ग नवम के विद्यार्थियों ने न केवल मतदान में हिस्सा लिए बल्कि सीनियर बच्चों के सम्मान में समारोह का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान मतों के आधार पर शामिया परवीन को मिस फेयरवेल तथा महताब आलम को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया.
मिस फेयरवेल के लिए पांच छात्राएं शामिया परवीन, उमैरा, फहरा, कनीज व गुलरेज के बीच मतदान हुआ. जबकि मिस्टर फेयरवेल के लिए 5 छात्र महताब आलम, नौशाद, नहेल, साकिब व ओवैस के बीत मतदान कराया गया. शामिया को कुल 68 में से 61 मत मिले, जबकि महताब को 35 में से 26 मत मिले. मंच संचालन सिफत एकबाल एवं सरवर आलम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एस आलम ने किया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को भविष्य के प्रति सजग करते हुए मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए प्रेरित किया. समारोह में मुख्य रूप से जमील अहमद अंसारी, मो कैसरुज्जमां, मो कय्यूम, नरगिस फातिमा, मोजाहिद हुसैन, अबरार कुरैशी, जीशान अहमद, सदरुल इस्लाम, सलीम जावेद, जमील अहमद आदि उपस्थित थे.
बाइक स्किट करने से दो बच्चे समेत परिवार के पांच लोग घायल, एक गंभीर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement