चाईबासा : जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के आला पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चाईबासा शहरवासियों के साथ ज्यादती करने पर उतर आये हैं. चाहे नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली का मामला हो या फिर गरीब बस्ती में बिजली बहाल कर फिर से काट देने का मामला. उच्चस्थ कार्यपालक पदाधिकारी जनसेवा के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय मनमानी पर उतर आये हैं. बुधवार को कांग्रेस भवन में बैठक में
सिंकु ने कहा कि पार्टी वैसे पदाधिकारियों को मनमानी करने नहीं देगी, बल्कि उनके खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर कर्तव्य बोध कराने की लड़ाई लड़ेगी. बैठक में कांग्रेस चाईबासा नगर अध्यक्ष सुनीत शर्मा, त्रिशनु राय, राधामोहन बनर्जी, शैली शैलेंद्र सिंकुु, संतोष खलको, मो सलीम, अर्श अली, गौतम हुई, मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संजय बिरुआ, सनातन बिरुआ, सुशील बारला, तुरी सुंडी उपस्थित थे.