चाईबासा की बेटी दिल्ली में पीएम के हाथों सम्मानित
Advertisement
तांतनगर के कासिया गांव की घटना
चाईबासा की बेटी दिल्ली में पीएम के हाथों सम्मानित 26 जनवरी परेड में एनसीसी में बेहतर करने पर मिला पुरस्कार चाईबासा : गणतंत्र दिवस पर चाईबासा के गरीब घर में जन्मी असन्य कुमारी (एनसीसी कैडेट) को दिल्ली में प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया. वह लुधियाना में सेक्रेट हार्ट इंगलिश मीडियम स्कूल की नौवीं की छात्रा है. […]
26 जनवरी परेड में एनसीसी में बेहतर करने पर मिला पुरस्कार
चाईबासा : गणतंत्र दिवस पर चाईबासा के गरीब घर में जन्मी असन्य कुमारी (एनसीसी कैडेट) को दिल्ली में प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया. वह लुधियाना में सेक्रेट हार्ट इंगलिश मीडियम स्कूल की नौवीं की छात्रा है. उसने एनसीसी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. असन्य कुमारी का जन्म चाईबासा के कुम्हारटोली में एक मूर्तिकार के घर में हुआ. उसका पिता सुनील कुमार प्रसाद फिलहाल लुधियाना में आर्ट्स शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. वे भी मूर्तिकार हैं.
दिल्ली में असन्य कुमारी सम्मानित होने पर उनके पूरे परिवार सहित मुहल्ले के लोगों में खुशी है. मूर्तिकार अंबिका प्रसाद ने बताया कि उसकी भतीजी असन्य कुमारी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होकर चाईबासा का नाम रोशन किया है. दूरदर्शन पर असन्य कुमारी को सम्मानित होता देखकर पूरे परिवार में हर्ष है. विदित हो कि असन्य कुमारी का पूरा परिवार एक कुशल मूर्तिकार के रूप में जाना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement