30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में स्वच्छ समाज निर्माण की क्षमता : गिलुवा

पोड़ाहाट महिला महासंघ के वार्षिक महाधिवेशन में पहुंची महिलाएं सोनुवा : सोनुवा स्थित निश्चिंतपुर मैदान में शनिवार को पोड़ाहाट महिला महासंघ का 6वां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया. महाधिवेशन में उमड़ी महिलाअों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सिंहभूम के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि महिलाओं में असीम […]

पोड़ाहाट महिला महासंघ के वार्षिक महाधिवेशन में पहुंची महिलाएं

सोनुवा : सोनुवा स्थित निश्चिंतपुर मैदान में शनिवार को पोड़ाहाट महिला महासंघ का 6वां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया. महाधिवेशन में उमड़ी महिलाअों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सिंहभूम के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि महिलाओं में असीम क्षमता है. महिलाएं एकजुट होकर विकास में अपनी भागीदारी निभायें, तो समाज का कायाकल्प तय है. सांसद ने राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों व योजनाअों की जानकारी देते हुए महिलाअों से लाभ उठाने की बात कही. साथ ही स्वच्छ समाज के निर्माण में महिलाअों से आगे आने का आह्वान किया. योजनओं का लाभ उठाने की बातें कही.
मौके पर गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने महिलाओं से अपने घरों में शौचालय का निर्माण करने की अपील की. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ श्री सिन्हा के अलावा मुखिया केदारनाथ नायक, जेवियर सुंडी, जानकी हेंब्रम, राय पुरती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वागत गान से महिलाओं ने अतिथियों का स्वागत किया. पोड़ाहाट महिला महासंघ की पूर्णिमा पुरती ने महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सभी महिलाओं संगठित होकर समाज के विकास के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, बसंत प्रधान, प्रदान संस्था के सुभोजित घोष, रूपाली दत्त, अर्पिता सामल, शहाबुद्दीन, नंद किशोर, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार समेत हजारों की संख्या में महिला समिति की महिलाएं उपस्थित थीं. चार हजार महिलाअों ने निकाली रैली : कार्यक्रम से पूर्व पोड़ाहाट महिला महासंघ के 414 महिला समूह के करीब चार हजार से अधिक महिलाओं ने एक विशाल रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया. रैली के दौरान महिलाओं ने कई गगनभेदी नारे लगायें. रैली निश्चिंतपुर मैदान से निकली, जो सोनुवा बाजार, चांदनी चौक, सोनुवा थाना, प्रखंड कार्यालय होते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंच कर समाप्त हुई. उत्कृष्ट कार्य के लिए समूह पुरस्कृत: महिला समूह की सदस्यों ने मनरेगा, अंधविश्वास, डायन प्रथा उन्मूलन, बच्चोें के स्वास्थ्य आदि विषयों पर नाटक व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. कई महिला समूहों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मनरेगा, कृषि, बैंक ऑफ इंडिया, बाल विकास परियोजना आदि द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. करीब छह सौ ग्रामीणों ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन देने के साथ बैंक में अपना खाता खुलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें