चाईबासा : चाईबासा स्टेशन के टुंगरी स्थित रेल लाइन से बरामद शव की शनिवार को सदर अस्पताल में परिजनों ने शिनाख्त की. शव की पहचान छोटानागरा निवासी शैलेंद्र दास के रूप में हुई. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र 4-5 दिन पूर्व छोटानागरा से अपना जीजा का घर न्यू कॉलोनी टुंगरी, चाईबासा आया था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मृतक की पत्नी की करीब 14 साल पूर्व मौत हो गयी थी. उसका एक बेटा है.
पत्नी की मौत के बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. जीजा शिशिर कुमार दास ने बताया कि शैलेंद्र दास उसका घर आया था. 26 जनवरी की दोपहर में शैलेंद्र घर से निकाला, उसके बाद घर नहीं आया. उसने सोचा कि शैलेंद्र अपना गांव छोटानागरा चला गया होगा. इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह प्रभात खबर में छपी खबर पढ़कर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.