चाईबासा : पुरती स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सदर प्रखंड के बाइहातु में बीर सिंह पी फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें बुलेट राजा कमलेश ग्रुप, चोंदरो दीवाना पुरती स्पोर्टिंग क्लब, सुमन कुई ग्रुप तथा राजनगर प्रेम ग्रुप क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चौथे स्थान पर रहे.
प्रथम स्थान की टीम को 20 हजार, दूसरे स्थान की टीम को 15 हजार, तीसरे स्थान की टीम को 9 तथा चौथे स्थान पर की टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक दीपक बिरूवा, मुखिया सामु बानरा, मालती कुई, गोविंद पुरती, रामलाल पुरती, बोमिया पुरती, जुंबल पुरती, जंबीरा पुरती, रोंदो पुरती, बगन पुरती, बिशु पुरती, रामेश्वर पुरती, प्रेम पुरती, ठाकुर पुरती, मुन्ना भाई उपस्थित थे.