चक्रधरपुर : श्रीश्री शिरड़ी साईं भक्त मंडल द्वारा स्व दिलीप साव स्मृति भवन में बुधवार को आयोजित 12वें रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार एवं संस्था के प्रमुख आदर्श दोदराजका ने साईंनाथ की पूजा कर किया.
Advertisement
103 यूनिट रक्त संग्रह
चक्रधरपुर : श्रीश्री शिरड़ी साईं भक्त मंडल द्वारा स्व दिलीप साव स्मृति भवन में बुधवार को आयोजित 12वें रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार एवं संस्था के प्रमुख आदर्श दोदराजका ने साईंनाथ की पूजा कर किया. रक्तदान शिविर […]
रक्तदान शिविर सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक चला, इस दौरान दो महिलाअों समेत 101 पुरुषों ने रक्तदान किया. आयोजन में डिक्की राव, अनूप दूबे, संजय पासवान, गणेश पाड़िया, आशिष जायसवाल, उत्तम साह आदि का योगदान रहा. मौके पर मुख्य रूप से संजय मिश्रा, आनंद दोदराजका, सुरेश साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. उदघाटन के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि चक्रधरपुर में मेगा ब्लड कैंप का आयोजन हो. इसके लिए वे हर संभव मदद करेंगे.
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप लगाने की अपील की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने कहा कि लोग रक्तदान के एक परंपरा के रूप में ले. रक्त का विकल्प नहीं है. खास कर युवाओं को रक्तदान के प्रति आगे आने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement