चाईबासा : सोलर लाइट खरीदने में अनियमितता बरतने के मामले में गोइलकेरा की बारा पंचायत के मुखिया सोनामुनी गुंदुआ और चक्रधरपुर की हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार के खिलाफ थाने में बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
सोलर लैंप खरीद में घोटाला, दो मुखिया समेत चार पर प्राथमिकी
चाईबासा : सोलर लाइट खरीदने में अनियमितता बरतने के मामले में गोइलकेरा की बारा पंचायत के मुखिया सोनामुनी गुंदुआ और चक्रधरपुर की हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार के खिलाफ थाने में बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोइलकेरा थाने में बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में शिकायत हुई थी […]
गोइलकेरा थाने में बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में शिकायत हुई थी कि गोइलकेरा में सोलर लैंप खरीदने में गड़बड़ी की गयी. मुखिया और सचिव सुरेश महतो ने 34 सोलर लैंप खरीदने की जगह चार सोलर लैंप इंजन कंपनी का खरीद कर आपूर्ति की थी. बाकी राशि का गबन कर लिया.
दूसरे मामले में चक्रधरपुर के बीडीओ समीर खलको ने चक्रधरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार और पंचायत सेवक हरे कृष्ण नायक ने 6 लाख 49 हजार की निकासी कर बगैर टेंडर निकाले सोलर लैंप की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement