कोल्हान. आरडीडीइ की समीक्षा में हुआ खुलासा
Advertisement
21 शिक्षक निलंबित 32 के वेतन पर रोक
कोल्हान. आरडीडीइ की समीक्षा में हुआ खुलासा आरडीडीइ ने निलंबन व वेतन स्थगन के मामले में शीघ्र निर्णय लेने का दिया आदेश तीन प्रखंडों के बीइइओ को शोकॉज, शिक्षकों को एमडीएम से मुक्त रखने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिले सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 21 शिक्षक लंबे समय […]
आरडीडीइ ने निलंबन व वेतन स्थगन के मामले में शीघ्र निर्णय लेने का दिया आदेश
तीन प्रखंडों के बीइइओ को शोकॉज, शिक्षकों को एमडीएम से मुक्त रखने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिले सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 21 शिक्षक लंबे समय से निलंबित हैं. साथ ही तीनों जिले मिलाकर कुल 32 शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगी है. यह तथ्य सोमवार को प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बीइइओ की बैठक में सामने आया. इस तथ्य के सामने आने के बाद आरडीडीइ अरविंद विजय बिलुंग ने निलंबन और वेतन रोक के मामले के नियंत्री पदाधिकारी को शीघ्र मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया. अगर मामला गंभीर और गबन से जुड़ा हुआ हो तो, उस मामले में भी अगर बरखास्तगी की भी कार्रवाई बनती है, तो कार्रवाई कर, मामले का निष्पादन करने का आरडीडीइ ने आदेश दिया. आरडीडीइ ने तीनों जिले के स्कूलों में बेंच-डेस्क आपूर्ति, बिजली तथा मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट भेजने की समीक्षा की.
जिस प्रखंड में खराब ग्राफ था, उन प्रखंडों के बीइइओ को शीघ्र सुधार लाने का आरडीडीइ ने आदेश दिया. आरडीडीइ ने शिक्षकों को मध्याह्न भोजन से पूरी तरह विमुक्त रखने का बीइइओ को आदेश दिया. बाल संसद को क्रियाशील करने, स्कूलों के रंग-रोगन तथा बाल संसद को सक्रिय करने का आरडीडीइ ने आदेश दिया. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण आरडीडीइ ने पोटका, गम्हरिया, व टोंटो प्रखंड के बीइइओ को शोकॉज किया.
हर प्रखंड से होगा एक शिक्षक का चयन. आरडीडीइ ने हर प्रखंड से एक उत्कृष्ठ शिक्षक का चयन करने का आदेश दिया. चयनित उत्कृष्ठ शिक्षक के कार्य-कलाप की जानकारी गुरु-गोष्ठी में देने का आरडीडीइ ने आदेश दिया. आरडीडीइ ने प्रमंडल स्तर पर एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर सभी बीइइओ जोड़ने का आदेश दिया. इस ग्रुप में आरडीडीइ को जोड़ने का निर्देश दिया गया ताकि, समय पर सूचनाएं सभी बीइइओ तक पहुंच जाये.
इन प्रखंडों में खराब है एमडीएम की रिपोर्ट भेजने का ग्राफ. खरसावां, मनोहरपुर, गोइलकेरा, आनंदपुर गुदड़ी प्रखंड से मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट एसएमएस के माध्यम से भेजने में लापारवाही की जा रही है. आरडीडीइ ने इन प्रखंडों के बीइइओ को सुधार लाने का आदेश दिया.
इन प्रखंडों के स्कूलों में खराब है बिजली वायरिंग की व्यवस्था. चक्रधरपुर, बंदगांव, कुचाई, खरसावां, गम्हरिया, गोइलकेरा, हाटगम्हरिया, सदर चाईबासा, नोवामुंडी, मझगांव तथा राजनगर प्रखंड के स्कूलों में बिजली वायरिंग की व्यवस्था समीक्षा के क्रम में खराब पायी गयी. इन प्रखंडों के बीइइओ को स्थिति में सुधार लाने का आरडीडीइ ने आदेश दिया.
डेस्क-बेंच क्रय आपूर्ति में पिछड़े हैं ये प्रखंड. कुचाई, खूंटपानी, तांतनगर, हाटगम्हरिया, झींकपानी, मंझारी, कुमारडुंगी, नोवामुंडी, सदर चाईबासा, मझगांव, गुदड़ी, जगन्नाथपुर प्रखंड बेंच-डेस्क क्रय में काफी पिछड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement