चाईबासा : टेल्को रिक्रेएशन क्लब जमशेदपुर में आयोजित तिसरी अंतर जिला स्तरीय स्कूल, क्लब एवं एकेडमी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम को कुल 9 स्वर्ण, 7 रजत और 13 कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला है. जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने फाइट स्पर्धा में भोलू रजक, सुप्रिया चटर्जी और गौतम कुमार ने स्वर्ण, विलियम जेम्स हेम्ब्रम और नीतिश ठाकुर ने रजत पदक जीता. जबकि सचिन कुमार, सुर्यवंशु कुमार और मोहित कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
वहीं काता ग्रुप में भोलू रजक, गौतम कुमार और सूर्यवंशु कुमार ने स्वर्ण हासिल किया. नीतिश ठाकुर,मोहित कुमार और सुप्रिया चटर्जी ने रजत पदक प्राप्त किया. जबकि सुजीत कुमार घोष, अशोक कुमार घोष, दामु बारी, अविनाश गोप, शरीक जावेद और सचिन कुमार जामुदा ने कांस्य पदक प्राप्त किया. विजेता प्रतियोगिताओं ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद सुमन महतो के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया.