घर में सो रहे लोगों को नहीं लगी चोरी की भनक
Advertisement
खिड़की का ग्रिल मोड़कर चोरों ने उड़ाये 18 हजार व सामान
घर में सो रहे लोगों को नहीं लगी चोरी की भनक सुबह खिड़की का ग्रिल मुड़ा दिखने पर चोरी की वारदात का चला पता चाईबासा : चाईबासा शहर में छिनताईबाज, लूटेरों के साथ-साथ चोरों का भी आतंक बढ़ गया है. शुक्रवार की रात चोरों ने टुंगरी में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया. खिड़की का […]
सुबह खिड़की का ग्रिल मुड़ा दिखने पर चोरी की वारदात का चला पता
चाईबासा : चाईबासा शहर में छिनताईबाज, लूटेरों के साथ-साथ चोरों का भी आतंक बढ़ गया है. शुक्रवार की रात चोरों ने टुंगरी में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया. खिड़की का ग्रिल मोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने शंभु मंदिर के पास रहने वाले दीपक कुमार के घर से म्यूजिक सेट, दो मोबाइल फोन व नगद 18 हजार रुपये ले उड़े. घटना के समय दीपक के साथ उसके परिवार वाले घर पर सोये हुये थे. लेकिन किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी थी. सुबह सोकर उठने पर उन्होंने पाया कि खिड़की का ग्रिल मुड़ा हुआ था.
कपड़ों के जेबों को तलाश कर उड़ाये रुपये : जांच करने पर घर में रखा म्यूजिक सेट गायब था. वहीं दो मोबाइल भी घर से लापता थे. कपड़ों के जेब में रखे 16000 रुपये व दो हजार रुपये भी चोरों ने निकाल लिये. काफी खोजबीन के बावजूद चोरों का सुराग नहीं मिलने पर दीपक कुमार की ओर से घटना की शिकायत सदर थाने में दर्ज करायी.
बच्चा चोर गैंग पर पुलिस को शक
चोरी की घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुये पुलिस मान रही है कि इस घटना क्रम में बच्चा चोर गैंग का हाथ हो सकता है. चोरी के लिये घुसे चोर पहले पहल हाथ में पड़ने वाले म्यूजिक सेट व मोबाइल उड़ा लिये थे. वहीं टंगे हुये कपड़ों के जेब से नगद 18 हजार रुपये के बाद उन्होंने दूसरे चीजों का हाथ नहीं लगाया था. वहीं चोरों के घर में घुसने तथा किसी को उनकी भनक न लगना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement