चक्रधरपुर : शनिवार को मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकड़ा ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगा कर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है, वे प्रपत्र-6 भर कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करायें. इसके लिए सिर्फ एक पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो और जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र, प्रपत्र के साथ जमा करें.
Advertisement
18 वर्ष के युवा बने मतदाता, निभायें कर्तव्य : लकड़ा
चक्रधरपुर : शनिवार को मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकड़ा ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगा कर नये मतदाताओं का नाम […]
इसके लिए उक्त दिन सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उसी दिन नाम हटाने, स्थान बदलने समेत अन्य संशोधन के कार्य भी होंगे. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. हम मतदान कर सरकारें बनाते हैं. इसलिए देश की प्रगति में हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना अनिवार्य है. प्राचार्य ओम प्रकाश महतो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर सुदर्शन प्रसाद, जयदेव महतो, ब्रजभूषण झा, राकेश दूबे, संजय देवगम, प्रशांत कुमार, विश्वजीत सरदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement