चाईबासा : टोंटे प्रखंड के बामेबासा में मागे पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में तांबो गांव की ब्यूटी बोदरा को मिस बामबासा का खिताब दिया गया, जबकि दूसरे स्थान पर हेस्सा सुरनिया गांव की सुखंति हेस्सा रही.
उसने बाह पर्व के गाने से सबको प्रभावित किया. चयन कमेटी ने आखिरी पांच सुंदर युवतियों में से उनकी खूबसूरती, पर्सनटी तथा हो समाज से संबंधित प्रश्न को हल करने को कुबत्त के तहत यह चयन किया. बामेबासा पंचायत के मुखिया पांडुवा सिंह कुंटिया ने मागे पर्व सुंदरी मिस बामेबासा ब्यूटी बोदरा को ताज पहना कर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
विश्वनाथ बोयपाई, चोकरो बारी, मोतिंद्र बारी, केरसे बारी, मोहन बारी ने भी विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर जीतु बारी, राजन बामिया आदि मौजूद थे.