होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ अनशन पर बैठे थे कांग्रेसी
Advertisement
आधी रात में अनशनकारियों को उठा थाने ले गयी पुलिस
होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ अनशन पर बैठे थे कांग्रेसी सुबह रिहा होने पर फिर अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नप अध्यक्ष की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर अनशन खत्म किया चाईबासा : चाईबासा नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ नप अध्यक्ष नीला नाग सहित आमरण अनशन पर […]
सुबह रिहा होने पर फिर अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेसी
नप अध्यक्ष की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर अनशन खत्म किया
चाईबासा : चाईबासा नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ नप अध्यक्ष नीला नाग सहित आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस के सातों नेता को मंगलवार की रात 11:30 बजे सदर पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गयी. एसडीओ दीपू कुमार के नेतृत्व में 10 वाहन से करीब 50 जवान आमरण स्थल पर पहुंचे. सभी अनशनकारियों को उठा कर थाने ले जाया गया. टेंट का सामान भी पुलिस जब्त कर ले गयी.
नप अध्यक्ष का शूगर लेबल बढ़ा, भरती
दूसरी ओर अनशन पर होने के कारण नीला नाग का शूगर लेबल बढ़ गया. इसके पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया, लेकिन वह एमजीएम नहीं गयी. रात को उनका इलाज घर पर चलता रहा. सुबह स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मुंधड़ा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
अनशनकारी सुबह निजी मुचलके पर रिहा
वहीं अनशन में शामिल कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय, नगर अध्यक्ष सन्नी उर्फ सुनित शर्मा, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव महेंद जामुदा, कांग्रेस जिला विशेष आमंत्रित सदस्य अर्श अली, संतोष खालको व मो सलीम को रातभर थाने में रखने के बाद सुबह निजी मुचलके
पर रिहा कर दिया गया. हालांकि इसके बाद कांग्रेसी फिर से अनशन स्थल पर अनशन करने पहुंच गये. नीला नाग की स्थिति बिगड़ने की खबर आने के बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement