28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गापाड़ा व हब्बा-डब्बा के समर्थन के लिए पूर्व सीएम ने माफी मांगी

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने जतायी आपत्ति, आवास घेरा जगन्नाथपुर : आदिवासी परंपरा के तहत पर्व-त्योहार में मुर्गापाड़ा, हब्बा-डब्बा व खुले में शराब बिक्री का समर्थन करने के विरोध में बुधवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा के पाताहातु आवास का घेराव किया. इसके बाद पूर्व सीएम ने महासभा […]

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने जतायी आपत्ति, आवास घेरा

जगन्नाथपुर : आदिवासी परंपरा के तहत पर्व-त्योहार में मुर्गापाड़ा, हब्बा-डब्बा व खुले में शराब बिक्री का समर्थन करने के विरोध में बुधवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा के पाताहातु आवास का घेराव किया. इसके बाद पूर्व सीएम ने महासभा से अपने बयान के लिए माफी मांगी. उन्होंने अपनी मांग वापस ले लिया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम के बयान पर आपत्ति जतायी. इसके कारण होने वाले सामाजिक नुकसान से अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि मुर्गा लड़ाई को लेकर बीते साल ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो व वर्षों पूर्व पोटका के पूर्व विधायक अमूल्य सरदार पर कानूनी कार्रवाई हुई थी. महासभा के सदस्यों ने कहा कि अगर वे असामाजिक क्रिया कलापों में शामिल रहेंगे,
तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. विरोध-प्रदर्शन के बाद युवा महासभा के जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष नरकांत कोड़ा की अगुवायी में पूर्व सीएम के आवास परिसर पर बैठक की गयी. यहां उन्होंने मामले में सामाजिक पहलुओं को देखते हुए अपनी गलती स्वीकारी. उन्होंने इस अभियान में संगठन का साथ देने की घोषणा की. मौके पर भूषण लागुरी, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, मंजीत कोड़ा, गणेश कोड़ा, समुयल लागुरी, बलराम लागुरी, अंजु अंगरिया, दासमा बोबोंगा, रोशन गागराई, क्रियाम हेम्ब्रम, लखन सिंकू, मनोज बोबोंगा, जनार्दन चातर, सोनाराम जेराई, संजीत बोबोंगा, मुंडा बलराम बोबोंगा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें