चाईबासा : नीमडीह मछुवा बस्ती में चंदा को लेकर मारपीट मामले में पांच लोगों के खिलाफ सदर थाने मामला दर्ज किया गया है. विकास मछुवा की शिकायत पर पुलिस ने आकाश मछुवा, श्याम मछुवा, करण मछुवा, जानी मछुवा व धीरज मछुवा को आरोपी बनाया है. विकास के मुताबिक आरोपियों ने उसे मकर त्योहार को लेकर 2000 रुपये चंदा मांगा था. नहीं देने पर आरोपियों ने मारपीट की. उस पर तलवार व लाठी डंडे से हमला किया.
Advertisement
चंदा नहीं देने पर तलवार लाठी से हमला, प्राथमिकी
चाईबासा : नीमडीह मछुवा बस्ती में चंदा को लेकर मारपीट मामले में पांच लोगों के खिलाफ सदर थाने मामला दर्ज किया गया है. विकास मछुवा की शिकायत पर पुलिस ने आकाश मछुवा, श्याम मछुवा, करण मछुवा, जानी मछुवा व धीरज मछुवा को आरोपी बनाया है. विकास के मुताबिक आरोपियों ने उसे मकर त्योहार को लेकर […]
बाल विवाह के मामले में तीन को जमानत :चाईबासा. बाल विवाह मामले में चाईबासा व्यवहार न्यायालय से जिला स्कूल निवासी अजय मिट, पुत्र सुर मिट और जैन चौक निवासी कालीचरण मोदक को जमानत मिल गयी है. आरोपियों को पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. आपसी सहमति से कालीचरण मोदक अपनी नाबालिग बेटी का विवाह सूरज मिट से चक्रधरपुर के केरा मंदिर में करा रहा था. इस दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया था.
उत्पल गोपालन मामले एसीबी कोर्ट ने मांगी केस डायरी : चाईबासा. 40 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार नीलाम पत्र शाखा के पेशगार उत्पल गोपालन के केस डायरी को एसीबी न्यायालय ने तलब किया है. इस मामले में उत्पल गोपालन ने जमानत की अर्जी दी थी.
कंप्यूटर सेंटर संचालक को नहीं मिली जमानत :चाईबासा. छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में गिरफ्तार कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक निर्मल दास की जमानत अर्जी मंगलवार को सीजेएम न्यायालय ने खारिज कर दिया. आरोपी व उसके एक साथी के खिलाफ कंप्यूटर सेंटर की एक छात्रा ने अश्लील एसएमएस भेजने की शिकायत की थी. इसके बाद सदर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement