19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव. कराइकेला अस्पताल भवन जर्जर, 10 वर्षों में नहीं बन पाया नया भवन

बंदगांव : कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना व जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण मंगलवार को दोपहर अस्पताल की दीवार गिरने से मरीज बाल-बाल बच गए. जहां दीवार गिरी, ठीक उसके पास में महिलाओं का प्रसव गृह है. दीवार गिरने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. […]

बंदगांव : कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना व जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण मंगलवार को दोपहर अस्पताल की दीवार गिरने से मरीज बाल-बाल बच गए. जहां दीवार गिरी, ठीक उसके पास में महिलाओं का प्रसव गृह है. दीवार गिरने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर बीससूत्री अध्यक्ष हीरालाल खंडाइत तथा कुड़मी समाज के डॉ तुलसी महतो घटना स्थल पहुंचे और मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देते हुए शीघ्र ही अस्पताल को स्वास्थ्य भवन में स्थानांतरित करने की मांग की.

10 वर्ष में भी पूर्ण नहीं हो पाया नया भवन:मालूम रहे कराइकेला अस्पताल के बगल में नया भवन निर्माणाधीन है. इस भवन का निर्माण कार्य तत्कालिन विधायक सुखराम उरांव के समय में ही शुरू किया गया था. निर्माण कार्य शुरू होन के 10 वर्ष बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इस अस्पताल का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय, राज्य स्तरीय टीम, उपायुक्त एवं सिविल सर्जन भी कर चुकें है.अस्पताल में प्रति दिन करीब 70 मरीज इलाज के लिए आते हैं.जबकि यहां हर माह करीब 60 महिलाओं का प्रसव होता है. बावजूद इस अस्पताल बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है.
कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार जर्जर होने के कारण मंगलवार को ढह गयी. नया अस्पताल भवन अब तक पूर्ण नहीं होने के कारण विभाग ने हैंडओवर नहीं किया है. दीवार गिरने की सूचना सिविल सर्जन को दे दी गयी. शीघ्र ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. एस के शांडिल, चिकित्सा प्रभारी, बंदगांव स्वास्थ केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें