नोवामुंडी : विभिन्न तरह के सब्जबाग दिखाकर सरबिल गांव की 17 वर्षीय नाबालिग को बेचने का प्रयास करने के आरोप में नोवामुंडी पुलिस ने एक दंपती रघुनाथ लोहार व पत्नी गुड्डी लोहार को गिरफ्तार किया है. दोनों को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोप है कि दोनों पति-पत्नी वर्षों से मानव तस्करी से जुड़े हैं और ये गांव की युवतियों को नौकरी और करोड़पति के घर शादी का झांसा देकर बेच दिया करते थे.
जानकारी अनुसार आरोपी दंपती ने सरबिल निवासी मुंडा दुशासन लागुरी की नाबालिग बहन को भी झांसा देकर 22 दिसंबर को जमशेदपुर चलने की बात कहकर अपने साथ पंजाब के खजूरा ले गये. जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करने का दबाव दिया जाने लगा, लेकिन नाबालिग इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद बाध्य होकर नाबालिग को वापस उसके गांव भेज दिया गया. 31 दिसंबर को जब नाबालिग सरबिल पहुंची तो, उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मुंडा दुशासन लागुरी ने नोवामुंडी थाने में घटना को लेकर एक मामला दर्ज कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया.