चाईबासा : जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को टोंटो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को शिफ्ट कर दिया गया. जगन्नाथपुर कस्तूरबा विद्यालय की कक्षा नौ से 12 वीं तक की छात्राओं को टोंटो में शिफ्ट किया गया है. चयन समिति ने टोंटो में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था.
जगन्नाथपुर कस्तूरबा में जगह की कमी के कारण छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही हाटगम्हरिया झारखंड आवासीय विद्यालय को स्थानांतरित कर आदिवासी छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.