23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीकेपी के राहुल को मिला पांचवां स्थान

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स चैंपियनशिप चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर राहुल बिष्ट ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स चैंपियनशिप में पांचवां स्थान बना लिया है. थाइलैंड के पटाया सिटी में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया और 90 किलोग्राम भार वर्ग […]

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स चैंपियनशिप

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर राहुल बिष्ट ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स चैंपियनशिप में पांचवां स्थान बना लिया है. थाइलैंड के पटाया सिटी में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया और 90 किलोग्राम भार वर्ग में पांचवां स्थान प्राप्त कर गौरान्वित किया. इन्हें थाइलैंड में विश्व शरीर सौष्ठव और काया स्पोटर्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीपीएफ) के अध्यक्ष बुलेट मेरगलिव व महासचिव दतुक पॉलचुवा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रेलवे के बॉडी बिल्डर श्री बिष्ट ने सीनियर नेशनल में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक, एशिया में एक स्वर्ण व साउथ एशिया में एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. वर्ष 2011 में खेल कोटा में टिकट परीक्षक की नौकरी मिली. वह चक्रधरपुर में टीई पर कार्यरत हैं.
राहुल बिष्ट ने कहा कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उन्होंने तीसरी बार हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि अच्छी तैयारी हो तो विश्व स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक आ सकता है. रेलवे से मिला एचसीएल (छुट्टी) का भरपूर उपयोग हो रहा है.अगले साल वर्ल्ड बॉडी बिल्डर का पदक जीत कर ही दम लेंगे. मालूम रहे कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में 60 देश के बॉडी बिल्डर भाग लिया था. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय रेल के बॉडी बिल्डर राहुल बिष्ट, बॉबी सिंह, सागर यादव व किरण पटेल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें