आसरा संचालित एकलव्य मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव
Advertisement
ज्ञान से मिटेगी देश की गरीबी : कड़िया
आसरा संचालित एकलव्य मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव सांसद ने एकलव्य मॉडल को अन्य स्कूलों में लागू करने पर जोर दिया चाईबासा : देश में व्याप्त गरीबी को ज्ञान से ही मिटाया जा सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज व देश का सही मायने में विकास हो सकता है. उक्त बातें पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह सांसद […]
सांसद ने एकलव्य मॉडल को अन्य स्कूलों में लागू करने पर जोर दिया
चाईबासा : देश में व्याप्त गरीबी को ज्ञान से ही मिटाया जा सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज व देश का सही मायने में विकास हो सकता है. उक्त बातें पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह सांसद कड़िया मुंडा ने कहीं. वे मंगलवार को एकलव्य स्कूल तोरसिंदरी के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे. श्री मुंडा ने कहा कि शिक्षा वैसी हो, जो बच्चों का कैरियर बन सके.
उन्होंने कहा शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. सरकार को आवासीय विद्यालयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए गंभीर होना होगा. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने कहा कैरियर का चयन रुचि, हुनर, स्थिति व आत्मविश्वास के आधार पर किया जाना चाहिए. मौके पर आसरा के सचिव शिवकर पुरती, बीस सूत्री अध्यक्ष मंगता गोप, केयडचालाम के मुखिया, आसरा कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पति, सरोज पुरती, मंजू बोदरा, अकाउंटेंड दीपिका चौधरी, प्राचार्य शशि होरो, उप प्राचार्य पुना भगत सहित सभी शिक्षक, अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थीं. छात्राओं ने अशिक्षा के कारण डायन प्रथा पर आधारित नाटक पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement