मामला मनोहरपुर के उरकिया गांव का
Advertisement
पीडीएस के नमक में मिल रहे कीड़े-मकौड़े!
मामला मनोहरपुर के उरकिया गांव का मनोहरपुर : जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित होने वाले आयोडिन युक्त नमक से मृत कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उकरिया में प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार उरकिया गांव निवासी अशोक कुमार महतो ने 29 दिसंबर को गांव के जविप्र दुकानदार मोतीलाल महतो की […]
मनोहरपुर : जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित होने वाले आयोडिन युक्त नमक से मृत कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उकरिया में प्रकाश में आया है.
जानकारी अनुसार उरकिया गांव निवासी अशोक कुमार महतो ने 29 दिसंबर को गांव के जविप्र दुकानदार मोतीलाल महतो की दुकान से अनाज समेत आयोडिन युक्त झारखंड नमक का उठाव किया था. मंगलवार को खाना खाने के क्रम में नमक के पैकेट से मेढ़क के तीन-चार मृत बच्चे, मकड़े आदि पाये गये. अशोक ने उक्त नमक का सेवन नहीं कर उसे अलग कर दिया. देखते-देखते बात आग की तरह फैल गयी. इधर, दूसरी ओर जविप्र दुकानदारों की माने तो नमक की गुणवत्ता पूर्व में आपूर्ति होने वाले तुलसी नमक से कम है. हर माह लाभुकों को सरकारी दर पर तीन किलो नमक की आपूर्ति की जाती है. गौरतलब है
कि मनोहरपुर के पीडीएस गोदाम में नमकों का रख-रखाव खुले आसमान के नीचे किया जाता है. इसके पीछे अधिकारियों का तर्क होता है कि गोदाम छोटा होने की वजह से गोदाम में सिर्फ अनाज रखा जाता है. वर्तमान समय में सीडीपीओ ऑफिस के बगल में पीडीएस गोदाम के बाहर कई टन नमक खुले आसमान में रखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement