17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

सोनापोस, गोविंदपुर व गोलमुंडा पंचायत के मुखिया को शो- कॉज सोनुवा : सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने मंगलवार को एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने डोभा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सोनुवा प्रखंड के छह पंचायत के पंचायत सेवक व […]

सोनापोस, गोविंदपुर व गोलमुंडा पंचायत के मुखिया को शो- कॉज

सोनुवा : सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने मंगलवार को एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने डोभा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सोनुवा प्रखंड के छह पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.
बैठक में पंचायतवार डोभा निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पाया कि बारी, आसनतलिया, गोलमुंडा, सोनापोस, गोविंदपुर व लोंजो पंचायत में अभी तक एक भी डोभा का निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ है. जिसके कारण बीडीओ ने बारी, आसनतलिया, गोलमुण्डा, सोनापोस, गोविन्दपुर व लोंजो पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान बीडीओ ने डोभा निर्माण कार्य में सहयोग नहीं करने को लेकर प्रखंड के तीन पंचायत सोनापोस, गोविंदपुर व गोलमुण्डा पंचायत के मुखिया जोशिला गागराई, राय पुरती, सुज्ञानी कोड़ाह को भी शोकॉज किया है. मौके पर बीडीओ ने 14वीं वित्त आयोग की राशि हुए विकास कार्य के अलावा योजनाओं के जियो टैगिंग की भी समीक्षा किया.
बीडीओ श्री साव ने मनरेगा कर्मियों को डोभा कार्य में तेजी लाने व निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक मेें बीपीओ शीतल सिंकु, प्रधान लिपिक राजेंद्र राम के अलावा काफी संख्या में मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें