चक्रधरपुर : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जिले में बेहतर करने को लेकर मंगलवार को मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में एक बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल के सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. जिसमें डीइओ प्रदीप कुमार चौबे ने शिक्षकों को बेहतर रिजल्ट करने को लेकर कई प्रकार के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार परीक्षार्थियों का जनवरी के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में परीक्षा लेना है. जिसका प्रश्न तैयार किया गया है.
वहीं विशेष कक्षा के माध्यम से बच्चों का रिजल्ट बेहतर करने को कहा गया. श्री चौबे ने कहा कि वर्ष 2015 में जिले का रिजल्ट 59 प्रतिशत हुआ था. लेकिन इस वर्ष 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार का समस्या नहीं हो इसके लिए चाईबासा के महंगीलाल रुंगटा हाई स्कूल को निदान परामर्श केंद्र बनाया गया. यहां पर जिले के अच्छे शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन शिक्षकों से विद्यार्थी दोपहर 3 से 5 बजे तक टिप्स ले सकते हैं. जिसके लिए 06582-256690 फोन नंबर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए प्रश्न बैंक बनाये गये हैं.
जिसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा और वह उसी के आधार पर विषयवार तैयारी कर सकेंगे. श्री चौबे ने कहा कि वर्ष 2016 में 22 हजार विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इस वर्ष मात्र 16,700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. विद्यार्थियों के कम होना, प्राइवेट रजिस्ट्रेशन बंद होने से हुआ है. वहीं 75 प्रतिशत उपस्थित विद्यार्थी ही फार्म भर पाये हैं. बैठक में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश महतो, तायरा बानो, मो हसनैन, वीणा भेंगरा, शिखा खरवार, हेमंत पान, चिनमय सेनगुप्ता, संध्या सुरीन, बजेंदु प्रधान आदि मौजूद थे.