कार्यपालक निलंबित,कनीय अभियंता छुट्टी पर
Advertisement
शहरी क्षेत्र में सात दिन से जलापूर्ति ठप
कार्यपालक निलंबित,कनीय अभियंता छुट्टी पर चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पीएचइडी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाला मशीन का स्पेंडल खराब होने से पिछले सात दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ा हुआ है. लगातार सात दिनों से शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. विभाग के […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पीएचइडी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाला मशीन का स्पेंडल खराब होने से पिछले सात दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ा हुआ है. लगातार सात दिनों से शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. विभाग के कार्यपालक अभियंता निलंबित है. कनीय अभियंता कई दिनों से छुट्टी पर हैं. सहायक अभियंता अनूप हांसदा से दूरभाष पर संपर्क किया गया कि लेकिन जवाब देना जरूरी नहीं समझे. सात दिनों से शहरवासियों को पानी नहीं मिलने से
कई तरह की परेशानी जन्म ले लिया है. खराब पड़े स्पैंडल की मरम्मत कराना विभागीय अधिकारी उचित नहीं समझ रहे हैं. जिसका खामियाजा शहरवासियों को भूगतना पड़ रहा है. शहर में जलापूर्ति को लेकर विभाग पूरी तरह मौन है. लोगों ने कहा कि विभाग शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने की व्यवस्था करें, नहीं तो विभाग का घेराव किया जायेगा. नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय व समाजसेवी कमल देव गिरी ने कहा कि विभाग यथाशीघ्र जलापूर्ति कराने की व्यवस्था कर लोगों की परेशानी दूर करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement