मनोहरपुर : टुरी टोला में श्याम किशोर सिंह के पुत्र शुभम सिंह (19) ने मनोहरपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर जान दे दी. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार शुभम शनिवार की शाम 7 बजे घरवालों को नंदपुर में हो रहे 31 दिसंबर पर आयोजित कार्यक्रम देखने जाने की बात कहकर निकला था. रात में वह घर लौट कर नहीं आया. सुबह परिजनों को पता चला कि शुभम ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. इस संबंध में शुभम की मां पूर्णिमा सिंह ने मनोहरपुर जीआरपी थाने में लिखित शिकायत कर कहा है कि चोरी का आरोप लगने से आहत शुभम ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दी. श्रीमती सिंह ने बताया कि शुभम लाइनपार इलाके में उदय शंकर साहू के यहां काम करता था. साहू के प्रतिष्ठान में हुई चोरी का आरोप पर शुभम पर लगाया गया था.
श्री साहू ने बेटे को फोन पर चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी थी. श्रीमती सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.