23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मित्र कर रहे मनमानी

पेंशन नहीं मिलने से परेशान बुजुर्ग पहुंचे प्रखंड कार्यालय,कह चक्रधरपुर : क्षेत्र के बुजुर्गों में पेंशन पाने की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बुजुर्गों को समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. जिससे संबंधित विभाग व सरकार के प्रति भारी रोष है, लेकिन […]

पेंशन नहीं मिलने से परेशान बुजुर्ग पहुंचे प्रखंड कार्यालय,कह

चक्रधरपुर : क्षेत्र के बुजुर्गों में पेंशन पाने की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बुजुर्गों को समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. जिससे संबंधित विभाग व सरकार के प्रति भारी रोष है, लेकिन विभाग उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को बैंक मित्रों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे पेंशनधारक खासे परेशान हैं. अधिकांश गांवों के बुजुर्ग आज भी कोसों दूर बैंकों के चक्कर काटकर पेंशन लाते हैं.
हालांकि बैंक मित्र हर गांव के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन वह अपनी मनमानी करते हैं. ऐसे में बुजुर्गों की परेशानी और बढ़ गयी है. बुजुर्गों ने सोमवार को रूंगसाई, श्यामरायडीह व मंडलसाई के दर्जनों पेंशनधारक प्रखंड कार्यालय पहुंच कर संबंधी विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायी है कि उनकी इस समस्या का जल्द समाधान कराएं. प्रखंड कार्यालय में शुरू हेंब्रम, दामी टोप्पो, पालो गागराई, कौशल्या कच्छप, पागरी कुजूर, चांदु कुजूर, बेगो टोप्पो, चिलगी गागराई, पुनीया देवी, पालो हांसदा, सकुंतला कच्छप, जवनी खलको, पानो हेंब्रम, लिदगी लोदरा, बुधनी कुजूर, निर्मला टोप्पो, जानो हेंब्रम, भुते टोप्पो समेत काफी संख्या में पेंशनधारी व नये पेंशनधारी शामिल थे.
अगर किसी लाभुक को पेंशन नहीं मिल रहा है तो वे पंचायत सेवक या मुखिया से सत्यापन के साथ आधार नंबर जमा करायें उनका पेंशन पुन:प्रारंभ हो जायेगा
सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
तीन माह से लगा रही हूं विभाग का चक्कर: नंदी
रूंगसाई से 52 वर्षीय वृद्धा महिला नंदी गागराई ने बताया कि उन्हें तीन माह से मृत घोषित कर पेंशन नहीं दिया जा रहा है. जबकि वह जीवित है. उन्होंने बताया कि वे अपना पेंशन पुन: चालु कराने के लिए संबंधी विभाग का चक्कर विगत तीन माह से लगा रही है. लेकिन समस्या सुनने वाला कोई नहीं है
आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है : पालो गागराई
पेंशन समय पर नहीं मिलने से बुजुर्गों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे उनकी समस्या बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें