19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन प्रताड़ना की शिकार वृद्धा की हत्या, शव फेंका

जगन्नाथपुर : 15 दिन पहले कथित डायन प्रताड़ना की शिकार हीरा देवी (60) की अपराधियों ने हत्या कर दी. महिला का लहूलुहान शव रविवार को जेटेया गांव के देशावली के पास से पुलिस ने बरामद किया. जेटेया गांव की वृद्ध महिला बीते एक सप्ताह से लापता थी. महिला के कान, गर्दन और गुप्तांग में खून […]

जगन्नाथपुर : 15 दिन पहले कथित डायन प्रताड़ना की शिकार हीरा देवी (60) की अपराधियों ने हत्या कर दी. महिला का लहूलुहान शव रविवार को जेटेया गांव के देशावली के पास से पुलिस ने बरामद किया. जेटेया गांव की वृद्ध महिला बीते एक सप्ताह से लापता थी. महिला के कान, गर्दन और गुप्तांग में खून के धब्बे मिले हैं.

जेटेया पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. रविवार को एक चारवाह ने शव देखा. उसने मुंडा को सूचना दी. मुंडा की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया.

हीरा देवी 19 दिसंबर को नयागांव राशन दुकान पर केरोसिन लेने गयी थी.
डायन प्रताड़ना की शिकार वृद्धा…
राशन डीलर की दुकान पर ई-पॉश मशीन खराब थी. वह केरोसिन नहीं उठा सकी. इसके बाद महिला लापता थी. 19 दिसंबर के बाद उसे किसी ने नहीं देखा था. मृतका के पति रामो गोप का सात वर्ष पहले निधन हो गया था. वह 10 साल की पोती प्राची गोप के साथ रहती थी. उसका पुत्र गुरुचरण गोप ओड़िशा में ट्रक चलाता है.
15 दिन पहले पड़ोसी ने डायन बताकर पिटाई की थी : ग्रामीणों के अनुसार 15 दिन पहले पड़ोस के युवक ने महिला पर डायन का आरोप लगाकर पिटाई की थी. मामले में मुंडा हरिश्चंद्र मुंडा ने पंचायत बुलायी थी. पंचायत ने युवक को दंडित किया था.
जगन्नाथपुर के जेटेया गांव की घटना, सात दिनों से लापता थी वृद्धा हीरा देवी
शव के कान, गर्दन व गुप्तांग में मिले खून के धब्बे
15 दिनों पहले पड़ोसी ने डायन का आरोप लगाते हुए कर दी थी पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें