23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से समाज का विकास संभव

कुड़मी समाज के पारिवारिक मिलन सह वनभोज, डॉ डीएन महतो ने कहा प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं. चाईबासा : कुड़मी समाज की चाईबासा इकाई का वार्षिक पारिवारिक मिलन सह वनभोज रविवार को कुजू नदी तट पर हुआ. इसमें समाज के वरिष्ठजनों ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. कोल्हान विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के एचओडी […]

कुड़मी समाज के पारिवारिक मिलन सह वनभोज, डॉ डीएन महतो ने कहा

प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं.
चाईबासा : कुड़मी समाज की चाईबासा इकाई का वार्षिक पारिवारिक मिलन सह वनभोज रविवार को कुजू नदी तट पर हुआ. इसमें समाज के वरिष्ठजनों ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. कोल्हान विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के एचओडी डॉ डीएन महतो ने कहा – शिक्षा से ही कुड़मी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है. आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें. पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है.
भाषा-संस्कृति से ही समाज की पहचान : विश्वनाथ
विश्वनाथ महतो ने कहा ऐसे आयोजन से एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है. हमें अपनी भाषा-संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. भाषा-संस्कृति से ही समाज की पहचान होती है. बेहुल्या महतो ने कहा – एक महिला के शिक्षित होने पर दो परिवार शिक्षित होता है. उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर विस्तार से बताया. मौके पर अधिवक्ता प्रह्लाद महतो, शिक्षक लंबोदर महतो, हेमंत महतो, पायलट महतो ने संबोधित किया. कार्यक्रम में अर्जुन महतो, नित्यानंद महतो, मलय महतो, अधिवक्ता सतीश महतो, किशोर महतो, टुहुक देवी, सुबोध महतो, अनंतो महतो, राजेश महतो, शक्तिपद महतो, श्याम महतो, लाल बाबू महतो आदि सक्रिय रहे.
खेलकूद में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा. इस दौरान समाज के महिला-पुरुष व बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई. बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में उज्जवल महतो प्रथम, यशवंत महतो द्वितीय व पंकज महतो तृतीय, बालिका वर्ग में अंचल आयुशी महतो प्रथम, प्रतीक्षा कुमारी द्वितीय व लक्ष्मी रानी महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बिस्कुट रेस बालक वर्ग में उज्जवल महतो प्रथम, आलोक महतो द्वितीय व तेजस्व महतो तृतीय, बालिका वर्ग में अंचल आयुषि महतो प्रथम, मनीषा महतो द्वितीय व रेशमी रानी तृतीय रही. बैलून रेस में बालिका वर्ग में प्रतीक्षा भारती महतो प्रथम, लक्ष्मी रानी महतो द्वितीय व दीपिका कुमारी तृतीय, महिला वर्ग में कविता देवी प्रथम, बेहुल्या महतो द्वितीय व सोनिया देवी तृतीय, म्यूजिकल चेयर रेस में कविता महतो प्रथम व रीता महतो द्वितीय तथा हंडी फोड महिला वर्ग में सावित्री महतो व पुरुष वर्ग में डॉ अनंतो महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मंच संचालन अधिवक्ता खिरेंद्र महतो
ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें