चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम में रविवार को दूसरे दिन अंडर-14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये झारखंड फुटबॉल टीम का चयन शिविर लगाया गया. शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से 30 खिलाड़ी का चयन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ दिव्यांशु झा ने चयनित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान फुटबॉलरों को बेहतर प्रदर्शन करने और झारखंड राज्य का नाम रोशन करने की अपील की. कोच इकबाल खान ने कहा कि 30 दिसंबर तक चयनित खिलाड़ी का ट्रॉयल कैंप आयोजित होगा. इनमें फुटबॉलरों को खेल की बारीकियों को बताया जायेगा.
मौके पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो नज्म अंसारी, कोच इकबाल खान व अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि 2 जनवरी को कटक में नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर पोड़ाहाट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय झारखंड फुटबॉल टीम का चयन कैंप आयोजित कर किया गया. इसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिला से खिलाड़ी चक्रधरपुर पहुंचे थे. 24 दिसंबर को 60 खिलाड़ी का चयन किया गया था. रविवार को चयनित खिलाड़ी का अंतिम चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी का नाम की घोषणा की जायेगी.