यीशु मसीह के जन्म के साथ गिरिजाघरों में गूंजी घंटों की आवाज
Advertisement
जन्मा है मुक्ति का दाता हमारा, बड़ा दिन हो सबको मुबारक…
यीशु मसीह के जन्म के साथ गिरिजाघरों में गूंजी घंटों की आवाज ईसाइयों ने एक दूसरे को दी बधाई, घरों व गिरिजाघरों में काटे गये केक गिरिजाघरों में क्रिसमस ट्री व चरनी रही आकर्षण का केंद्र चाईबासा : जन्मा है मुक्ति का दाता हमारा.. बड़ा दिन हो सबको मुबारक गीत गाकर क्रिश्चियन समुदाय ने शनिवार […]
ईसाइयों ने एक दूसरे को दी बधाई, घरों व गिरिजाघरों में काटे गये केक
गिरिजाघरों में क्रिसमस ट्री व चरनी रही आकर्षण का केंद्र
चाईबासा : जन्मा है मुक्ति का दाता हमारा.. बड़ा दिन हो सबको मुबारक गीत गाकर क्रिश्चियन समुदाय ने शनिवार की रात खुशियां मनायीं. चर्च में इसाइयों के चेहरों का भाव जाहिर कर रहा था कि प्रेम, करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु चरनी में जन्म ले चुके हैं. इसके साथ गिरजाघरों व घरों में इसाइयों ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. वहीं सोशल साइट व्हाट्सएप, फेसबुक व मोबाइल से एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते रहे. यीशु मसीह के जन्म के जश्न की तसवीर से युवाओं ने अपने फेसबुक स्टेट्स अपडेट किया, वहीं व्हाट्सएप प्रोफाइल का पिक्चर बदला.
घंटियों के मधुर आवाज से गूंजे गिरजाघर
इसके पूर्व शनिवार को चाईबासा शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसके बाद रात चढ़ने के साथ इसाई समुदाय के लोग प्रभु के आगमन को लेकर जश्न में डूबने लगे. रात 12 बजे ईश्वर के बेटे प्रभु यीशु के धरती पर अवतरित होने की घोषणा हुई. सभी की जुबान पर धरती पर अवतरित हुआ ईश्वर का बेटा यीशु मसीह गूंज रहा था. प्रभु के जन्म के उत्साह में गिरजाघर घंटियों की मधुर आवाज से गूंज उठे.
कैथालिक चर्च ने मनाया गोल्डेन जुबली
शहर के तमाम गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. चरनी व क्रिसमस ट्री गिरिजाघरों में आकर्षण का केंद्र रही. कैथोलिक रोमन चर्च ने गोल्डेन जुबली (50 वर्ष) भव्य तरीके से मनाया. शाम 8.30 बजे प्रार्थना सभा हुई. रोमन चर्च में पल्ली पुरोहित फादर हलन बोदरा व फादर सहाय थासन ने लोगों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया. प्रभु के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. प्रार्थना सभा के बाद मिस्सा बलिदान हुआ.
जीइएल चर्च के बाहर बड़े पर्दे पर दिखा जश्न
जीइएल चर्च में महिला पादरी एमलेन हेंब्रम व कंडीदत्त रवि टोप्पो ने प्रार्थना सभा की. जीइएल चर्च में विश्वासियों की संख्या अधिक होने के कारण चर्च के बाहर लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. चर्च के अंदर चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चर्च के बाहर किया गया. उत्तर भारती की कलीसिया (एसपीजी मिशन) चर्च में संध्या पांच बजे से प्रभु यीशु जन्म पर जागरण हुआ. चर्च में रेव बेंजामिन, मार्शल आइंद व पेंती कॉस्टल चर्च गुटुसाई में पास्टर शमुएल हेस्सा पूर्ति व सहयोगी पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा द्वारा प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement