खुले में शौचमुक्त के लिए नगर परिषद ने की पहल
Advertisement
2.43 करोड़ से नप क्षेत्र में बनेंगे दस सामुदायिक शौचालय
खुले में शौचमुक्त के लिए नगर परिषद ने की पहल नप के सात वार्ड में स्थल का चयन किया गया चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद ने क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के लिए सात वार्ड में 2.43 करोड़ रुपये की लागत से 10 सामुदायिक शौचालय बनायेगी. एक सामुदायिक शौचालय पर 24, 35, 600 रुपये […]
नप के सात वार्ड में स्थल का चयन किया गया
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद ने क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के लिए सात वार्ड में 2.43 करोड़ रुपये की लागत से 10 सामुदायिक शौचालय बनायेगी. एक सामुदायिक शौचालय पर 24, 35, 600 रुपये खर्च होंगे. इसके तहत एक नंबर वार्ड में दो सामुदायिक शौचालय (पुलहातु आंगनबाड़ी व श्मशान काली मंदिर), वार्ड दो में महादेव कॉलोनी, वार्ड चार में जोड़ा तालाब के पास,
वार्ड नौ में छठ घाट व रोरो ब्रीज के नीचे, वार्ड दस में खामसेन तालाब के पास, वार्ड 12 में स्कॉट एंड गाइड व मधुबाजार संध्या गुदड़ी के पास और वार्ड-15 मछुवा बस्ती के पास सामुदायिक शौचालय बनायेगी. मार्च-2017 तक सभी शौचालय का कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर नगर परिषद
चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement