चाईबासा : प्रबंधन की लापरवाही से सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड के एक कमरे में एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने से मरीज अंधेरे में रहने को विवश हैं. रात में मरीजों को भय रहता है. वार्ड के कमरे में मरीजों के साथ महिला अटेंडर भी रहती है. रात के अंधेरे में उक्त कमरे में मरीजों को इलाज करने के लिए चिकित्सकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज एक सप्ताह से अंधेरे में रह रहे हैं. मरीजों ने बताया कि ने बताया कि अंधेरे होने से दवा खाने व सोने में भी दिक्कतें होती है.
कई बार स्वास्थ्यकर्मियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. नर्सो ने बताया कि रात में अकेले कमरे में जाने में डर लगता है. टॉर्च व मोबाइल की रोशनी से मरीजों को इलाज किया जाता है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अस्पताल के एक कमरे छोड़कर बाकी अन्य अस्पताल के सभी वार्डो में बिजली जलती है. शाम होते ही कमरे में अंधेरा हो जाता है.