दौरा. स्कूल के लिए जमीन देखने पहुंचे उपायुक्त, कहा
Advertisement
नोवामुंडी में खुलेगा नेतरहाट जैसा आवासीय विद्यालय
दौरा. स्कूल के लिए जमीन देखने पहुंचे उपायुक्त, कहा किरीबुरु : नेतरहाट के तर्ज पर नोवामुंडी प्रखंड में आवासीय विद्यालय के लिए जमीन देखने के उद्देश्य से उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरी रविवार को सारंडा स्थित सेल की मेघालया गेस्ट पहुंचे. उनके साथ एडीसी जय किशोर प्रसाद, जगन्नाथपुर एसडीओ इस्तियाक अहमद, नोवामुंडी सीओ रवि किशोर राम, […]
किरीबुरु : नेतरहाट के तर्ज पर नोवामुंडी प्रखंड में आवासीय विद्यालय के लिए जमीन देखने के उद्देश्य से उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरी रविवार को सारंडा स्थित सेल की मेघालया गेस्ट पहुंचे. उनके साथ एडीसी जय किशोर प्रसाद, जगन्नाथपुर एसडीओ इस्तियाक अहमद, नोवामुंडी सीओ रवि किशोर राम, रेंजर शिव नारायण विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अशोक राम आदि मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा नोवामुंडी प्रखंड में नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर एक आवासीय विद्यालय खोलने की योजना है.
इसके लिए किरीबुरु से नोवामुंडी के बीच जमीन देखी जा रही है. विद्यालय ऐसे जगह खोलने की योजना है, जहां पहाड़ व जंगल होने के साथ आवागमन की सभी सुविधा हो. जगह फाइनल होने पर इसका खुलासा किया जायेगा. उन्होंने किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार से नये थाना भवन के बारे में पूछा. उन्होंने बताया की लगभग 300 मीटर एप्रोच सड़क नहीं बनी है. इसके कारण थाना शिफ्ट नहीं हो पाया है. उपायुक्त ने कहा प्रशासन को सड़क बनाना है, तो बतायें. सड़क को जल्द बनवा दिया जायेगा.
सेल गेस्ट हाउस में नहीं थी उपायुक्त के लिए व्यवस्था : उपायुक्त के सेल गेस्ट हाउस पहुंचने पर सेल का कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे. डीसी के लिए बुक रूम की जानकारी नहीं थी. इसके कारण उपायुक्त काफी देर कांफ्रेंस हॉल में बैठे रहे. एडीसी व एसडीओ के नाराज होने पर उपायुक्त के लिए एक नंबर रूम (वीआइपी कमरा नहीं) दिया गया. आधा घंटा बाद मेघाहातुबुरु खदान के उप महाप्रबंधक डीएसडी सरस्वती और इसके बाद किरीबुरु के रमेश सिन्हा पहुंचे. उन्होंने कम्यूनिकेशन गैप की बात कह क्षमा मांगी. एडीसी व एसडीओ ने कहा दो घंटे पहले सेल अधिकारियों को उपायुक्त के आने की जानकारी दी गयी थी. बाद में सभी अधिकारियों के साथ उपायुक्त विद्यालय के लिए स्थल निरीक्षण को निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement