रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस गेदरिंग
Advertisement
हमारे कल्याण के लिए यीशु ने दिया बलिदान
रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस गेदरिंग चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च का क्रिसमस गेदरिंग (मिलन ) समारोह का आयोजन रविवार को जेवियर कल्याण केंद्र हॉल में हुआ. इसका उदघाटन महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या सुरालेन तोपनो ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में पाताहातु, जेवियर नगर, गुटुसाई, लुपुंगुटु और जेवियर स्कूल हॉस्टल के बच्चे व […]
चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च का क्रिसमस गेदरिंग (मिलन ) समारोह का आयोजन रविवार को जेवियर कल्याण केंद्र हॉल में हुआ. इसका उदघाटन महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या सुरालेन तोपनो ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में पाताहातु, जेवियर नगर, गुटुसाई, लुपुंगुटु और जेवियर स्कूल हॉस्टल के बच्चे व युवकों ने गीत व नृत्य पेश किया. बच्चों व युवकों ने यीशु मसीह की स्तुति से संबंधित गीत-संगीत पेश कर क्रिसमस आगमन का संदेश दिया. इसे दर्शकों की वाहवाही मिली.
मुख्य अतिथि सुरालेन टोपनो ने कहा प्रभु यीशु के जन्म दिन के पहले हम खुशियां मना रहे हैं. यीशु का जन्म मनुष्य के उद्धार करने के लिए हुआ था. इनका जन्मदिन हमें आपस में प्रेम, दया और एक-दूसरे की मदद व सेवा करने की याद दिलाता है. श्रीमती टोपनो ने कहा हम यीशु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाते हुए प्रेम, करुणा व दया की प्रतिमूर्ति बनें.
हमें परमेश्वर की महिमा करना कभी नहीं भूलना चाहिये. परमेश्वर ने अपना बलिदान कर हमारी सुखी व कल्याण के लिए दिया. मौके पर पल्ली पुरोहित हालेन बोदरा, फादर सहाय थासन, फादर रंजीत कुल्लू, सिस्टर नीलिमा, संजीव बालमुचु, रंजीत मुंडु, रोबिन बालमुचु, आशीष बिरुवा, रोयलेन टोपनो समेत इसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement