चक्रधरपुर : डीआइजी शंभु ठाकुर ने कहा कि थाने में पैसे की लेनदेने की बात सामने आयी तो, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को चक्रधपुर थाना परिसर में महिला थाने का उदघाटन करने पहुंचे डीआइडी ने कहा कि पवन चौक पर जल्द टीओपी खुलेगा. इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. मौके पर डीआइजी शंभु ठाकुर ने महिला थाना का शुभारंभ उदघाटन पट्ट का अनावरण कर व फीता काट कर किया. इससे पूर्व थाना परिसर में डीआइजी श्री ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. मौके पर एसपी अनीश गुप्ता, एसडीअो दिव्यांशु झा, एएसपी अमन कुमार, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी,
महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक षाड़ंगी आदि उपस्थित थे. उदघाटन बाद शहर के गणमान्य लोगों के साथ डीआइजी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने बैठक की, जिसमें अशोक षाड़ंगी समेत कमल देव गिरी, दीपक सिंह, मो अशरफ आदि ने घटनाअों में निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ अनुसंधान करने, पवन चौक पर टीओपी खोलने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस क्रम में डीआइजी श्री ठाकुर ने महिला थाने की रजिस्टर की शुरुआत कर थाने का प्रभार लक्ष्मी कुमारी को सौंपी. मौके पर मुख्य रूप से करन महतो, विनय बर्मन, नरगिश खातुन, अनवर खान, दिनेश जेना समेत काफी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे.