अनाज का वजन करने पर मिली गड़बड़ी
Advertisement
चीनी व नमक के उठाव में मिली गड़बड़ी
अनाज का वजन करने पर मिली गड़बड़ी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर खाद्यान गोदाम का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम प्रबंधक राज कुमार पासवान व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय को अनाज वितरण से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. लगभग एक घंटे तक एसडीओ श्री झा ने गोदाम के सारे […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर खाद्यान गोदाम का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम प्रबंधक राज कुमार पासवान व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय को अनाज वितरण से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. लगभग एक घंटे तक एसडीओ श्री झा ने गोदाम के सारे कागजात, स्टॉक रजिस्टर की जांच की. गोदाम में रखे चावल, चीनी व नमक को देखा. गरीबों के बीच कीड़े लगे चावल वितरण करने पर वे जम कर बरसे.
उन्होंने कहा कि चीनी व नमक की उठाव में गड़बड़ी पायी गयी है. कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा है. इस पर रोक लगाया गया है. अनाज के वजन में गड़बड़ी पायी गयी है. डोर टू स्टेप के लिये उपयोग में लायी जा रही वाहन का पेपर, इंश्योरेेंस पेपर नहीं है. प्राइवेट व्यक्ति से गोदाम में रखे अनाज का हिसाब किताब रखा जा रहा है. इस दौरान गोदाम प्रबंधक श्री पासवान व एमओ श्री पांडेय को उन्होंने अनाज वितरण में पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण व किरोसिन तेल वितरण में कहीं भी गड़बड़ी है तो तत्काल सूचना दे. कार्रवाई की जायेगी. जांच में पायी गड़बड़ी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement