19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना पर बैठे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेड़ा

छह माह पूर्व ब्रिज बनकर तैयार, अबतक नहीं बना पहुंच पथ टुंगरीपुल को अपनी मांगों लेकर जाम किया था कांग्रेसियों ने जाम नहीं हटाने पर पुलिस प्रशासन ने बल पूर्वक कांग्रेसियों को हटाया चाईबासा : टुंगरी और मतकमहातु रेल ब्रिज के पहुंच पथ निर्माण की मांग पर बुधवार को टुंगरी ब्रिज जाम कर धरना पर […]

छह माह पूर्व ब्रिज बनकर तैयार, अबतक नहीं बना पहुंच पथ

टुंगरीपुल को अपनी मांगों लेकर जाम किया था कांग्रेसियों ने
जाम नहीं हटाने पर पुलिस प्रशासन ने बल पूर्वक कांग्रेसियों को हटाया
चाईबासा : टुंगरी और मतकमहातु रेल ब्रिज के पहुंच पथ निर्माण की मांग पर बुधवार को टुंगरी ब्रिज जाम कर धरना पर बैठे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल पूर्वक खदेड़ दिया. कांग्रेसियों ने बताया कि बीते पांच दिसंबर को उपायुक्त को पत्र सौंपकर बताया गया था कि छह माह पूर्व ब्रिज का निर्माण किया गया, लेकिन अबतक पहुंच पथ का निर्माण नहीं हो पाया है. इसके कारण आस-पास का आवास और पेड़-पौधे प्रदूषित हो रहे हैं. स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे और आवाजाही करने वाले मुसाफिर धूल से परेशान हैं. जिले के आला अधिकारी (कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त, उपायुक्त , जिला न्यायाधीश,
पुलिस अधीक्षक और अन्य) इसी रास्ते से चलते हैं. वहीं चाईबासा के बड़ी बाजार का ब्रिज छह माह पूर्व तैयार हो गया, लेकिन पहुंच पथ नहीं बन पाया है. मौके पर चाईबासा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनीत शर्मा, चक्रधरपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाह आजम, किसान विभाग अध्यक्ष छोटा पुरती, सनातन बिरुवा, मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संजय बिरुवा, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सावैंया, जिला उपाध्यक्ष गोविंद महतो, जिला महासचिव सूरज निषाद, जिला महासचिव अंसार अहमद, जिला महासचिव मनोरंजन दास, जिला सचिव मांगू हो, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन प्रधान, जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकर बिरुली, संतोष खालको, श्याम जांगिड़, राहुल कुमार सिंह, गौतम हुई, अर्श अली, सुशील कुमार दास, अवधेश कुमार पाठक व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें