21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर से नहीं दिखाया जाता था

गुरुकुल से प्रशिक्षित 25 युवती सत्तूर से चाईबासा लौटीं भेजने से पूर्व जो सुविधाएं कही गयी, वो नहीं दी जा रही थी चाईबासा : चाईबासा के गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी के लिए लॉयल टेक्सटाइल मिल्स गारमेंट डिवीजन सत्तूर में गयीं पश्चिम सिंहभूम की 31 में से 25 युवतियां प्रबंधन की व्यवस्था से तंग […]

गुरुकुल से प्रशिक्षित 25 युवती सत्तूर से चाईबासा लौटीं

भेजने से पूर्व जो सुविधाएं कही गयी, वो नहीं दी जा रही थी
चाईबासा : चाईबासा के गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी के लिए लॉयल टेक्सटाइल मिल्स गारमेंट डिवीजन सत्तूर में गयीं पश्चिम सिंहभूम की 31 में से 25 युवतियां प्रबंधन की व्यवस्था से तंग आकर लौट आयी है. चाईबासा पहुंचने के बाद युवतियों ने जिप अध्यक्ष लालमुनी पुरती व उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचु से मुलाकात की. जोड़ा पोखर निवासी रोनु कुमारी ने बताया कि कंपनी में काम के दौरान किसी की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर से नहीं दिखाया जाता है.
उन्हें ऐसे ही दवा देकर काम करने को बाध्य किया जाता है. प्रशिक्षण के बाद हमें बताया गया था कि वेतन साढ़े सात हजार रुपये दिये जायेंगे. वहां किसी को तीन, तो किसी चार हजार रुपये तक दिया जा रहा था. जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने कहा कि इन बच्चियों ने फोन से वहां की स्थिति से अवगत कराया. मैं सरकार व प्रशासन से बच्चियों अपने क्षेत्र में काम पर रखने मांग करते हैं. गुरुकुल के पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. मामले को डीसी के समक्ष रखा जायेगा.
लॉयल टेक्सटाइल मिल्स गारमेंट डिवीजन सत्तूर में गुरुकुल से ट्रेनिंग प्राप्त कर 105 लड़कियों का दल काम कर रहा है. कुछ लड़कियों को क्रिसमस की छुट्टी चाहिए थी. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण छुट्टी नहीं दी गयी. इसे लेकर नियोक्ता व कर्मचारी के बीच गलतफहमी हो गयी थी. सभी कर्मचारियों पर लोन होने के कारण उक्त राशि को उनके वेतन से काटा जा रहा है. सत्तूर से लौटे गुरुकुल के विद्यार्थियों को जल्द नयी जगह पोस्टिंग की जायेगी. – अश्वीन सेवक, पेन आइआइटी गुरुकुल, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें